कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की बल्ले-बल्ले! जुलाई 2024 में 3% बढ़ सकता है महंगाई भत्ता, जानिए पूरी डिटेल

जुलाई 2024 से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी होगी, जिससे यह 53% हो जाएगा। यह वृद्धि AICPI के ताज़ा आंकड़ों के आधार पर की गई है।

Photo of author

Written byManju Chamoli

Updated on

कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की बल्ले-बल्ले! जुलाई 2024 में 3% बढ़ सकता है महंगाई भत्ता, जानिए पूरी डिटेल
Dearness allowances for July

लंबे इंतजार के बाद कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महँगाई भत्ते को लेकर खुशखबरी आ चुकी है। आखिरकार जुलाई 2024 से कुल महँगाई भत्ता कितना होगा, उसका आंकड़ा सामने आ चुका है। आपको बता दें कि अभी महँगाई भत्ता 50% है, ऐसे में जुलाई 2024 से कितना महँगाई भत्ता मिलेगा, इसके आंकड़े सरकार की तरफ से जारी कर दिए गए हैं।

AICPI आँकड़े जारी ना करने का कारण

महँगाई भत्ता कितना बढ़ेगा, यह AICPI (All India Consumer Price Index) के आंकड़ों पर निर्भर करता है। लेकिन पिछले 3 महीने से AICPI के आंकड़े जारी न होने के कारण कर्मचारी और पेंशनभोगियों में चिंता साफ दिखाई दे रही थी। इस बीच कयास लगाए जा रहे थे कि आचार संहिता लागू होने की वजह से AICPI के आंकड़े जारी नहीं किए जा रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का मानना था कि जुलाई से महँगाई भत्ता बेसिक में मर्ज किया जाएगा इसलिए यह आंकड़े जारी नहीं किए जा रहे थे।

3 महीनों के आँकड़े एक साथ जारी

आख़िरकार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की चिंताओं को विराम देते हुए लेबर ब्यूरो ऑफ शिमला ने फरवरी, मार्च और अप्रैल महीने के AICPI आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों में गिरावट और उछाल दोनों देखने को मिली है। तो चलिए बताते हैं कि इन आंकड़ों के हिसाब से जुलाई 2024 से कुल कितना महँगाई भत्ता होगा।

3 महीनों के आँकड़ों में उछाल और गिरावट

  • फरवरी महीने के AICPI के आंकड़ों में 0.3 अंकों की उछाल देखने को मिली है। इस प्रकार फरवरी महीने में AICPI का आंकड़ा 139.2 काउंट किया गया।
  • मार्च महीने के AICPI आंकड़ों में 0.3 अंक की गिरावट देखने को मिली। इस प्रकार AICPI का आंकड़ा 138.9 काउंट किया गया।
  • अप्रैल महीने के AICPI आंकड़ों में 0.5 अंक की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस प्रकार अप्रैल महीने में AICPI कुल 139.4 काउंट किया गया।

कुल इतना हुआ महँगाई भत्ता

AICPI के इन चार महीनों के आंकड़ों को DA (Dearness Allowance) की टेबल में डालकर देखा जाए तो इस समय महँगाई भत्ता 52.43% हो चुका है।

MonthAICPI RateDA
Jan 2024138.950.84%
Feb 2024139.251.44%
Mar 2024138.951.95%
Apr 2024139.452.43%

2 महीनों के आँकड़ों का अभी भी इंतजार

फरवरी, मार्च और अप्रैल महीने के AICPI के आंकड़ों के बाद अब मई और जून के आंकड़ों का इंतजार है क्योंकि कुल 6 महीनों के आंकड़ों को मिलाकर DA की गणना की जाती है। अगर इन आंकड़ों में उछाल देखने को मिलती है तो कुल महँगाई भत्ता 54% हो सकता है। अगर इनमें गिरावट देखने को मिलती है तो जुलाई 2024 से कुल महँगाई भत्ता 53% होने की उम्मीद है।

संभावित महँगाई भत्ता

अगर आंकड़े इसी तरह बढ़ते रहे तो जुलाई से महँगाई भत्ता 53.34% होने वाला है क्योंकि दशमलव के बाद वाले अंक को नहीं लिया जाता है। इसलिए जुलाई से महँगाई भत्ता 3% बढ़ने की उम्मीद है और कुल महँगाई भत्ता 50% से बढ़कर 53% होने वाला है।

MonthAICPI RateDA
Jan 2024138.950.84%
Feb 2024139.251.44%
Mar 2024138.951.95%
Apr 2024139.452.43%
May 202414052.92%
Jun 202414153.34%

कर्मचारी और पेंशनभोगियों के लिए महँगाई भत्ते में बढ़ोतरी की खबर ने सभी को राहत दी है। जुलाई 2024 से महँगाई भत्ता 50% से बढ़कर 53% हो सकता है। अगले कुछ महीनों के AICPI आंकड़े इस बढ़ोतरी की दिशा तय करेंगे।

लंबे इंतजार के बाद कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महँगाई भत्ते को लेकर खुशखबरी आ चुकी है। आखिरकार जुलाई 2024 से कुल महँगाई भत्ता कितना होगा, उसका आंकड़ा सामने आ चुका है। आपको बता दें कि अभी महँगाई भत्ता 50% है, ऐसे में जुलाई 2024 से कितना महँगाई भत्ता मिलेगा, इसके आंकड़े सरकार की तरफ से जारी कर दिए गए हैं।

यह भी देखें NEET-JEE-UGC NET ही नहीं, NTA के इन एग्जाम पर भी टिका होता है लाखों छात्रों का भविष्य

NEET-JEE-UGC NET ही नहीं, NTA के इन एग्जाम पर भी टिका होता है लाखों छात्रों का भविष्य

लंबे इंतजार के बाद कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महँगाई भत्ते को लेकर खुशखबरी आ चुकी है, आखिरकार जुलाई 2024 से कुल कितना महंगाई भत्ता होगा उसका आंकड़ा सामने आ चुका है, आपको बता दुं किे अभी महंगाई भत्ता 50% है, ऐसे में जुलाई 2024 से कितना महंगाई भत्ता मिलेगा आखिरकार उसके आंकड़े सरकार की तरफ से जारी कर दिए गए हैं।

महँगाई भत्ता कितना बढ़ेगा, यह AICPI (All India Consumer Price Index) के आंकड़ों पर निर्भर करता है। लेकिन पिछले 3 महीने से AICPI के आंकड़े जारी न होने के कारण कर्मचारी और पेंशनभोगियों में चिंता साफ दिखाई दे रही थी। इस बीच कयास लगाए जा रहे थे कि आचार संहिता लागू होने की वजह से AICPI के आंकड़े जारी नहीं किए जा रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का मानना था कि जुलाई से महँगाई भत्ता बेसिक में मर्ज किया जाएगा इसलिए यह आंकड़े जारी नहीं किए जा रहे थे।

AICPI आँकड़े जारी ना करने का कारण

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा वो AICPI के आंकड़ों के ऊपर निर्भर करता है लेकिन 3 महीने से AICPI के आंकड़े जारी न होने के कारण कर्मचारी और पेंशनभोगियों में चिंता साफ दिखाई दे रही थी। इस बीच कयास लगाए जा रहे थे कि आचार संहिता लगी हुई है इसलिए AICPI के आंकड़े जारी नहीं किये जा रहे हैं वही पे कुछ लोगों का मानना था कि जुलाई से महंगाई भत्ता, बेसिक में मर्ज किया जाएगा इसलिए यह आंकड़े जारी नहीं किये जा रहे हैं वहीं पर कुछ लोगों का मानना था कि कर्मचारी चुनाव में व्यस्त है इसलिए आंकड़े जारी नहीं किये जा रहे हैं।

3 महीनो के आँकड़े एक साथ जारी

आख़िरकार कर्मचारियो और पेंशनभोगियों की चिन्ताओ पे विराम लगाते हुए लेबर ब्यूरो ऑफ शिमला की तरफ से फरवरी, मार्च और अप्रैल महीने के AICPI आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। इन आँकड़ो में गिरावट और उछाल देखने को मिली है। तो चलिए आपको बता देता हूँ कि इन आंकड़ों के हिसाब से जुलाई 2024 से कुल कितना महंगाई भत्ता होगा।

3 महीनो के आँकड़ो में उछाल और गिरावट नापी गई

फरवरी महीने के AICPI के आंकड़ों में 0.3 अंको की उछाल देखने को मिली है इस प्रकार फरवरी महीने में AICPI का आंकड़ा 139.2 काउंट किया गया वहीं पर मार्च महीने के AICPI आंकड़ों में 0.3 अंक की  गिरावट देखने को मिली इस प्रकार से AICPI का आंकड़ा 138.9 काउंट किया गया वही पे अप्रैल महीने के AICPI आंकड़ों में 0.5 अंक की बढ़ोतरी देखने को मिली है इस प्रकार से मार्च महीने में AICPI कुल 139.4 काउंट किया गया।

1000049667 01

कुल इतना हुवा महँगाई भत्ता

AICPI के इन चार महीनो के आंकड़ों को DA की टेबल में डाल के देखेगे तो इस समय महँगाई भत्ता 52.43 हो चुका है।

MonthAICPI RateDA
Jan 2024138.950.84
Feb 2024139.251.44
Mar 2024138.951.95
Apr 2024139.452.43
May 2024
Jun 2024

2 महीनो के आँकड़ो का अभी भी है इंतजार 

फरवरी, मार्च और अप्रैल महीने के AICPI के आंकड़ों के बाद अब इंतजार है मई और जून के आंकड़ो का क्योंकि कुल 6 महीनो के आंकड़ो को मिलाकर DA की गणना की जाती है अगर इन आंकड़ों में उछाल देखने को मिलती है तो कुल महंगाई भत्ता 54% होने वाला है, अगर इन आंकड़ों में गिरावट देखने को मिलती है तो जुलाई 2024 से कुल महँगाई भत्ता 53%  होने की उम्मीद दिखाई दे रही है।

अगर इसी तरह आंकड़े बढ़ते रहे तो जुलाई से महंगाई भत्ता 53.34% होने वाला है क्योंकि दशमलव के बाद वाला अंक नहीं लिया जाता है इसलिए जुलाई से महंगाई भत्ता 3% बढ़ने की उम्मीद दिखाई दे रही है और कुल महंगाई भत्ता 50% से बढ़कर 53% होने वाला है।

MonthAICPI RateDA
Jan 2024138.950.84
Feb 2024139.251.44
Mar 2024138.951.95
Apr 2024139.452.43
May 202414052.92
Jun 202414153.34

यह भी देखें जुलाई में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट: जानिए कौन से दिन बैंकों में काम नहीं होगा

जुलाई में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट: जानिए कौन से दिन बैंकों में काम नहीं होगा

Leave a Comment