मजदूरी कर बीवी को पढ़ाया… नौकरी लगते ही पति से मांग लिया तलाक

Photo of author

Written byManju Chamoli

Published on

मजदूरी कर बीवी को पढ़ाया… नौकरी लगते ही पति से मांग लिया तलाक

बिहार के बेगूसराय जिले के डरहा गांव में एक अनोखा मामला सामने आया है। शादी के बाद पत्नी की बिहार पुलिस में नौकरी लगते ही उसने अपने पति से दूरी बना ली और 11 साल बाद तलाक की मांग कर दी।

शादी और पढ़ाई

विजय कुमार की शादी 15 जून 2013 को रोशनी कुमारी से हुई थी, जो साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा गांव की रहने वाली है। शादी के बाद, रोशनी ने पढ़ाई करने की इच्छा जताई, जिसे विजय ने पूरी आजादी के साथ पूरा करने दिया। पढ़ाई और घर के खर्चे उठाने के लिए विजय ने धर्म कांटा पर नौकरी शुरू की।

नौकरी और बदला व्यवहार

रोशनी ने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली और अक्टूबर 2022 में बिहार पुलिस के सिपाही के पद पर नियुक्त हो गई। लेकिन नौकरी मिलने के बाद से ही रोशनी का व्यवहार बदलने लगा। ट्रेनिंग के दौरान उसने विजय से कम बातचीत करनी शुरू कर दी और धीरे-धीरे दूरी बढ़ाने लगी।

तलाक की मांग

ट्रेनिंग के दौरान, रोशनी ने विजय को फोन करके तलाक की मांग की, जिससे विजय हक्का-बक्का रह गया। वह अपनी पत्नी को मनाने की कोशिश करता रहा, लेकिन रोशनी अपनी जिद पर अड़ी रही।

गांव में हंगामा और पुलिस हस्तक्षेप

रोशनी अपने पिता और भाई के साथ विजय के घर पहुंची और तलाक के लिए दबाव बनाने लगी। इस पर गांव में हंगामा हो गया और स्थानीय पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले जाकर समझौता कराने की कोशिश की।

Leave a Comment